मायावती का ऐलान - बसपा लड़ेगी बगैर गठबंधन किये अकेले चुनाव

मायावती का ऐलान - बसपा लड़ेगी बगैर गठबंधन किये अकेले चुनाव

लखनऊ। महागठबंधन अथवा एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूरी तरह से ब्रेक लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले इलेक्शन लड़ने का पार्टी का फैसला अटल है।

शनिवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी काफी मजबूती के साथ इलेक्शन लड़ने जा रही है। जिसके चलते विरोधियों में बुरी तरह से बेचैनी फैली हुई है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठबंधन अथवा तीसरे मोर्चे की जो भी बात बसपा को लेकर कहीं जा रही है वह सब पूरी तरह से अफवाह है और इस तरह की खबरें फेक न्यूज़ है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती एवं उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कहा जा रहा था कि कांग्रेस अभी भी बसपा सुप्रीमो के संपर्क में है और आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। हालांकि मायावती पिछले दो-तीन महीनों के भीतर कई बार किसी भी दल के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन करने से इनकार कर चुकी है।

epmty
epmty
Top