बोले मौलाना मुफ्ती- सपा सरकार में हुई मदरसों की दुर्दशा- कराई जाए जांच

बोले मौलाना मुफ्ती- सपा सरकार में हुई मदरसों की दुर्दशा- कराई जाए जांच

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य में अखिलेश सरकार के दौरान मदरसों की दशा को बिगड़ने का काम किया गया है। योगी सरकार की ओर से सर्वे कराकर की गई जांच में मदरसा प्रबंधकों ने पूरा सहयोग किया है अब प्रदेश सरकार को मदरसों के संबंध में जल्द फैसला लेना चाहिए। सोमवार को इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मदरसों की बिगड़ी दशा के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2017 में मदरसों की जिला स्तर पर होने वाली मान्यता को खत्म कर दिया गया था।


वर्ष 2016 एवं 2017 के दौरान अखिलेश सरकार की ओर से एक भी मदरसे को मान्यता नहीं दी गई। जबकि इससे पहले 2014 एवं 2015 में भी जिन मदरसा संचालकों ने अपनी फाइलें अल्पसंख्यक विभाग के पास जमा की थी उन पर विचार करने की बजाय सरकार द्वारा उन्हें निरस्त कर दिया गया था। इसलिए मदरसों की बर्बादी और नाकामी के लिए तत्कालीन सपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग उठाई है कि जिला स्तर पर मदरसों के तेहतानिया एवं फोकानिया दर्जे की मान्यता के सिलसिले को फिर से शुरू किया जाए।

epmty
epmty
Top