टाइम्स टावर बिल्डिंग में भयंकर आग- दमकल की नो गाड़ियां आग बुझाने..
मुंबई। लोअर परेल वेस्ट इलाके में स्थित टाइम्स टावर बिल्डिंग में भयंकर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बिल्डिंग में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की नो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयासों में जुट गए हैं।
शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोअर परेल वेस्ट इलाके में हुई आग लगने की घटना में कमला मिल्स कंपाउंड स्थित टाइम्स टावर बिल्डिंग में आग लग गई है। सवेरे तकरीबन 6:30 बजे बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मी नो गाड़ियों के साथ जुटे हुए हैं, अभी तक आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुई कमला मिल्स कंपाउंड में आग लगने की घटना से पहले वर्ष 2017 की 29 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हो गए थे, उस समय के हालात को देखते हुए लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मची हुई है।