दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग- आसपास का इलाका कराया खाली

दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग- आसपास का इलाका कराया खाली

नई दिल्ली। दवा बनाने वाली फैक्ट्री के भीतर किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की लपटें आसमान में उठ़ती हुई देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयास में जुट गई। एहतियात के तौर पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।

शुक्रवार को गुजरात के अंकलेश्वर में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब दवा बनाने वाली फैक्ट्री श्री महाकाली फार्मा कंपनी में किन्ही कारणों के चलते आग लग गई। अंकलेश्वर स्थित दवा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़बड़ी सी फैल गई। आग की लपटें आसमान में उठती हुई देखकर आसपास के लोगों को अपनी दुकान और मकान आग की चपेट में आने की आशंका उत्पन्न हो गई। आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग को काबू करने के प्रयासों में जुट गए। लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मी तुरंत ही आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयासों में जुट गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों की सलाह पर पुलिस द्वारा आसपास के इलाके को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री के भीतर आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top