आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेता पुलिस ने लिए हिरासत में

आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेता पुलिस ने लिए हिरासत में

नई दिल्ली। पूछताछ के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुलाने का विरोध करते हुए सीबीआई के दफ्तर के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

रविवार को सीबीआई के राजधानी स्थित दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कई अन्य पार्टी नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले के मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीबीआई के दफ्तर में मौजूद हैं।

पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीबीआई मुख्यालय जाते समय दयाल सिंह कॉलेज गोल्फ कोर्स के पीछे बैरिकेडिंग करते हुए रोक दिया गया है । इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द शांति पूर्वक दयाल सिंह कॉलेज गोल्फ कोर्स पर पहुंचने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किए गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से सीबीआई के दफ्तर बुलाया गया है। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया ने अंदेशा जताया है कि जांच एजेंसी आज उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है और मुझे यकीन है कि वह मुझे गिरफ्तार करवा कर ऐसा ही करेंगे।

epmty
epmty
Top