बहुरेंगे दिन- खतौली से पुरा महादेव तक होगा सड़क का चौड़ीकरण!

बहुरेंगे दिन- खतौली से पुरा महादेव तक होगा सड़क का चौड़ीकरण!

खतौली। थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित नावला कोठी से लेकर सिद्ध पीठ पुरा महादेव तक राजवाहे की पटरी पर कांवड मार्ग सड़क का चौडीकरण होगा। इसके लिए रक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी गई है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी स्थित आश्रम के महात्मा गौरवानंद इलाके के सम्मानित व्यक्तियों को साथ लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। जहां पर महात्मा द्वारा खतौली क्षेत्र के हाईवे स्थित नावला कोठी से सिद्ध पीठ पुरा महादेव तक जाने वाली कांवड़ मार्ग सड़क की दुर्दशा से रक्षा मंत्री को अवगत कराया गया।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया की राजबाहे के किनारे बने इस कांवड़ पटरी मार्ग से हर साल श्रावण एवं फाल्गुन मास के महीने में लाखों श्रद्धालु तीर्थ नगरी हरिद्वार से कांवडों में पवित्र गंगाजल लेकर पद यात्रा करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये बागपत में स्थित सिद्ध पीठ पुरा महादेव तक जाते हैं।

लेकिन सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि उस पर एक समय में तीन चार कांवड़िया भी एक साथ बराबर नहीं गुजर पाते हैं। लिहाजा सड़क का चौड़ीकरण समय और इलाके की मांग भी है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजकर उनसे कांवड पटरी मार्ग की सड़क के चौडीकरण का आग्रह किया है।

उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किन्हीं भी हालातो के चलते रक्षा मंत्री की चिट्ठी को नजर अंदाज नहीं कर पाएंगे और इस साल की श्रावण मास की कांवड यात्रा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण हो जाएगा। सड़क का चौडीकरण होने से जहां इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं एक बडे इलाके का तेजी के साथ विकास भी हो सकेगा।


epmty
epmty
Top