17 दिन बाद मंगलघडी आई- सुरंग में जंग जीत मजदूर बाहर आए

17 दिन बाद मंगलघडी आई- सुरंग में जंग जीत मजदूर बाहर आए

उत्तरकाशी। पिछले 17 दिन से टनल के भीतर फंसे मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए जाने पर मजदूरों के परिवारों एवं पूरे देश के लिए आज मंगल घड़ी आई है। सुरंग के भीतर से सुरक्षित निकाल लिए गए मजदूरों को अब अस्पताल ले जाया जा रहा है। अस्पताल में हेल्थ चेकअप और आवश्यक इलाज के बाद अब मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा।

मंगलवार को पिछले 17 दिन से टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए आज वह मंगल घड़ी आई है जिसका न केवल सिर्फ मजदूर एवं उनके परिवारों बल्कि पूरे देश को इंतजार था। 400 से भी अधिक घंटे तक देसी एवं विदेशी मशीनों के साथ एक्सपर्ट ने मुश्किलों एवं चुनौतियों से भरे मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के मिशन में हर बाधा को पार करते हुए आज सत्रहवें दिन बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।टनल के मलबे में 800 एमएम की पाइप डालकर बनाए गए स्केप टनल के माध्यम से मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। टनल के बाहर पहले से तैनात एंबुलेंस के माध्यम से सुरंग से बाहर निकाले गए मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनके हेल्थ चेकअप और आवश्यक इलाज के बाद मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा।

मजदूरों को टनल से बाहर निकलने से पहले, सिल्क्यारा साइड से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग में लगे रैट माइनर्स, हादसे के 17वें दिन दोपहर 1.20 बजे खुदाई पूरी कर पाइप से बाहर आ गए। उन्होंने करीब 21 घंटे में 12 मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग की। 24 नवंबर को मजदूरों की लोकेशन से महज 12 मीटर पहले ऑगर मशीन टूट गई थी। जिससे रेस्क्यू रोकना पड़ा था।

epmty
epmty
Top