ममता का एक और विकेट गिरा- संदेशखाली के विरोध में MLA का इस्तीफा

ममता का एक और विकेट गिरा- संदेशखाली के विरोध में MLA का इस्तीफा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का संदेशखाली कांड का भूत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पीछे लग गया है। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता ने संदेश खाली कांड के विरोध में विधायक एवं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय पहले ही मा ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे।

सोमवार को पश्चिम बंगाल में फैले भ्रष्टाचार एवं संदेश खाली कांड से आहत हुए तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता तापस राय ने विधायक और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कहा है कि मैं पार्टी के कामकाज करने के तौर तरीकों से वास्तव में निराश हूं।

मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस छोड़ने और विधायक पद से इस्तीफा देने वाले तापस राय ने कहा है कि मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से बुरी तरह तंग आ चुका हूं।

उन्होंने पार्टी के कार्य प्रणाली और संदेश खाली कांड के मुद्दे से निपटने के तौर तारीको पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जिस तरह से संदेश खाली के मुद्दे को सरकार की ओर से संभाला गया है मैं इसका कतई समर्थन नहीं करता हूं वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष एवं ब्रत्य वासु ने उन्हें मनाने की कोशिश के चलते आज सवेरे तापस राय से उनके आवास पर मुलाकात की।

epmty
epmty
Top