रेलवे ट्रैक पार करते समय बड़ा हादसा- ट्रेन की चपेट में आने से चली गई..

बिजनौर। रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रहे जंगली हाथी की रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई है। यह बड़ा हादसा होने से वन विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में चंदनपुर गांव के पास हुई बड़ी घटना में कोटद्वार से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की जान चली गई है। रात तकरीबन 9:00 बजे हुई इस घटना में रेलवे ट्रैक को पार करके दूसरी तरफ जा रहा हाथी रेल गाड़ी की टक्कर लगते की उछलकर दूर जाकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर की मौत हो गई है।
इस हादसे के बाद ट्रेन तकरीबन 20 मिनट तक घटना स्थल से कुछ दूर रुकी रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस फोर्स की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच पड़ताल करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की और रवाना कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


