आबकारी मंत्री के घर के सामने महासंग्राम- 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

आबकारी मंत्री के घर के सामने महासंग्राम- 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री के घर के सामने सड़क पर हुए महासंग्राम की चपेट में आकर तकरीबन 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर चाट, मूंगफली और अंडे आदि बेचने वाले कई लोगों को भी इस महासंग्राम की चपेट में आकर नुकसान उठाना पड़ा है। हालात ऐसे हुए कि तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया।

शहर के व्हाइट गंज में स्थित प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के आवास के सामने शनिवार की देर शाम जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और लोग अपने-अपने काम से इधर-उधर आ जा रहे थे तो इसी दौरान दो सांडों के बीच वर्चस्व की जंग शुरू हो गई।

बीच सड़क पर फाइट करते हुए दोनों सांड आपस में भिड़ गए। इस दौरान बुल फाइट के नजदीक से होकर निकलने वाली तकरीबन 17 गाड़ियां सांडों के इस महासंग्राम की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। उधर सांडों की लड़ाई में चाट, मूंगफली और अंडे बेचने वाले लोग भी चपेट में आ गये, जिससे इन लोगों का सामान सड़क पर बिखरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

सांडों के बीच हो रही लड़ाई ने इतना विकराल रूप धारण किया कि तकरीबन 2 घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। दो सांडों के महासंग्राम के जब रुकने के असर नहीं लगे तो कुछ साहसी लोगों ने लाठी डंडे थामें और सड़क पर महासंग्राम कर रहे सांडों को वहां से खदेडकर भगाया। सांडों के वहां से जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

epmty
epmty
Top