महामंडलेश्वर का कोरोना से निधन, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों खुराक

महामंडलेश्वर का कोरोना से निधन, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों खुराक

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में नर्मदा कुंभ की नींव रखने वाले नरसिंह मंदिर के महामंडलेश्वर जगतगुरुदेव डॉ श्याम देवाचार्य महाराज ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है। उनके निधन पर देश प्रदेश के संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।

शनिवार को हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ में शामिल होने के बाद वापस लौटे जगत गुरुदेव डॉ श्याम देवाचार्य महाराज ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। महामंडलेश्वर कोरोना से बचाव की वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद हरिद्वार महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुंभ में स्नान करने के लिए हरिद्वार गये महामंडलेश्वर वहां पर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे।

संक्रमित होने के बाद मध्य प्रदेश लौटे महामंडलेश्वर का इलाज भी किया गया। लेकिन उसका कोई सुफल प्राप्त नहीं हो सका। शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए महामंडलेश्वर डॉ श्याम देवाचार्य महाराज का निधन हो गया। उनके निधन के बाद संस्कारधानी, महाकौशल समेत देश प्रदेश के संत समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल के माध्यम से टवीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की है।













epmty
epmty
Top