2 मिनट में तैयार होने वाली मैगी ने दी लोगों को महंगाई की सौगात
नई दिल्ली। 2 मिनट में तैयार होने वाली मैगी नूडल्स ने शौकीनों को जोर का झटका सहज में ही दिया है। नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया की ओर से मैगी के छोटे पैक की कीमत 12 रूपये से बढ़ाकर अब 14 रूपये कर दी गई है। इतना ही नहीं कई अन्य कंपनियों ने भी अपनी चाय, कॉफी और मिल्क आदि की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
सोमवार को नेस्ले इंडिया की ओर से अपनी लोकप्रिय मैगी नूडल्स की कीमतों में 9 फ़ीसदी से लेकर 16 फ़ीसदी तक कीमतों का इजाफा कर दिया। नेस्ले इंडिया की ओर मैगी के छोटे पैकेट कीमत 12 रूपये से बढ़ाकर अब 14 रूपये कर दी गई है। उधर हिंदुस्तान युनिलीवर एवं नेस्ले ने अपनी चाय, काफी और दूध की कीमतों में भी 14 मार्च से इजाफा कर दिया है। हिंदुस्तान युनिलीवर की ओर से कहा गया है कि लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से इन चीजों के दाम बढ़ाए गए हैं।
नेस्ले इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कीमत बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के 1 पैकेट के लिए लोगों को 12 रूपये के बजाय 14 रूपये चुकाने होंगे। वही एक 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रूपये बढ़ा दी गई है। 560 ग्राम वाले पैक के लिए अब शौकीनों को 96 के बजाए 105 रूपये चुकाने होंगे।