प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग संप्रदाय के प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि गणेशपुर निवासी 19 वर्षीय युवक और कस्बा छुटमलपुर निवासी 18 वर्षीय युवती ने दूधली रोड़ स्थित दूनवेली होम स्टे में कमरा बुक कराया था और जब वे काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके कमरे को धक्का देकर खोला गया। प्रेमी युगल बेसुध हालत में पड़े हुए थे।
पुलिस दोनों को देहरादून के अस्पताल में लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पास से बरामद सुसाइट नोट में कहा गया कि वे साथ रहना चाहते थे और अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहे हैं। उन्होंने बाजार से सल्फास खरीदकर खा लिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty