यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए लोकसभा स्पीकर ने प्रारंभ की हेल्पलाइन

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए लोकसभा स्पीकर ने प्रारंभ की हेल्पलाइन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद युक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सहायता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की है। स्पीकर बिरला ने नई दिल्ली में निवास स्थित कार्यालय और संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी स्थित कैंप कार्यालय में हेल्पलाइन प्रारंभ की है। यूक्रेन में युद्ध प्रारंभ होने के कारण एयरस्पेस बंद होने से अनेक भारतीय विद्यार्थी वहां फंस गए हैं। इन विद्यार्थियों तक भारतीय दूतावास के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा सके, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हेल्पलाइन प्रारंभ की है। 24 घंटे संचालित इस हेल्पलाइन पर नई दिल्ली में 011-23014011 तथा 23014022 जबकि कोटा कैंप कार्यालय में 0744-2505555 व 9414037200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्यार्थी या अभिभावक इन नंबरों पर फोन करके अपने बारे में सूचना दे सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी मिलने के बाद कीव स्थित भारतीय दूतावास के जरिए उन तक पहुंचने और आवश्यक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

epmty
epmty
Top