हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

सदन समवेत होते ही विपक्षी सदस्य आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे। जवाब में सत्तापक्ष के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर राहुल गांधी को लेकर नारेबाज़ी करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा , “ मैं सदन चलाना चाहता हूँ। सभी को पर्याप्त मौक़ा दिया जाएगा। सदन व्यवस्थित होगा तभी चर्चा होगी। संसद की मर्यादा बनाये रखना सबकी जिम्मेदारी है। अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने का बार बार आग्रह किया लेकिन हंगामा नहीं रुका जिसकी वजह से सदन को स्थगित करनी पड़ी।

epmty
epmty
Top