5 शहरों में लाॅकडाउन- होली के रंग पड़े फीके

5 शहरों में लाॅकडाउन- होली के रंग पड़े फीके

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से सरकार को लाॅकडाउन करने को मजबूर कर दिया है। इसके कारण होली के रंग भी फीके पड़ गये हैं। पांच शहरों में लाॅकडाउन की घोषणा की गई है।

देश के छह राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात से लगभग 80 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाये हैं।


विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में रविवार का लाॅकडाउन रहेगा। इससे पूर्व भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम में लाॅकडाउन लगाया जा चुका है। होली के त्यौहार की रंगत इसके कारण पूरी तरह से सूनी हो गई है। होली पर किसी भी तरह के जश्न, जुलूस और सामूहिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।





epmty
epmty
Top