लो कर लो बात- कंगले पाक ने बाढ़ से राहत को मिली सामग्री तुर्किये भेजी

लो कर लो बात- कंगले पाक ने बाढ़ से राहत को मिली सामग्री तुर्किये भेजी

नई दिल्ली। विदेशी कर्ज के बोझ तले दबने के साथ-साथ फंड की कमी झेल रहे कंगाल हो चुके पाकिस्तान ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्किये को वही सामग्री बतौर राहत भेज दी है जो उसे तुर्किये द्वारा बाढ़ राहत सामग्री के तौर पर भेजी गई थी।

पिछले दिनों आए भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्किये को पाकिस्तान की ओर से राहत सामग्री भेजी गई है। 21 कंटेनर में भेजी गई राहत सामग्री को जब खोलकर देखा गया तो उनमें विंटराज्ड टेंट, कंबल एवं अन्य आवश्यक सामान था, सामान को देखने पर पता चला कि पाकिस्तान में पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद तुर्की द्वारा उसे राहत सामग्री भेजी गई थी, उसे ही पाकिस्तान ने दोबारा से पैक करके अब अपनी पीठ थपथपा ने के लिए तुर्किये को भेज दिया है। पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिर मंजूर ने एक समाचार चैनल से की गई बातचीत के दौरान यह दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद से अंकारा भेजी गई राहत सामग्री वास्तव में वही सामान है जो पिछले साल बाढ़ की तबाही से जूझ रहे पाकिस्तान को राहत सामग्री के तौर पर तुर्किये द्वारा भेजी गई थी। उन्होंने टीवी पर हुई डिबेट के दौरान कहा कि राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ है, लेकिन वहां की जनता ने जब उसे खोलकर देखा तो उस पर लिखा हुआ था कि तुर्किये की तरफ से मोहब्बत के साथ..

epmty
epmty
Top