लो जी अब बिजली भी हुई एक्सप्रेस- मगर चुकाने पड़ेंगे इतने दाम

लो जी अब बिजली भी हुई एक्सप्रेस- मगर चुकाने पड़ेंगे इतने दाम

हिसार। बिजली मंत्री की ओर से कहा गया है कि राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार गुजरात की तर्ज पर औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब एक्सप्रेस बिजली उपलब्ध कराएगी। लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि सामान्य बिजली के मुकाबले एक्सप्रेस बिजली के दाम अधिक रखे गए हैं।

बृहस्पतिवार को हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने कहा है कि राज्य के औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए औसतन 7 से 8 रूपये प्रति यूनिट बिजली सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। उद्यमियों को जनरेटर से बिजली प्राप्त करने के लिए प्रति यूनिट 15 रूपये खर्च करने पड़ते हैं। एक्सप्रेस बिजली योजना के अंतर्गत राज्य सरकार औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब 1 रूपये प्रति यूनिट महंगी बिजली उपलब्ध कराएगी। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए अलग से फीडर निर्मित किए जाएंगे। एक्सप्रेस बिजली के लिए अलग से लाइन होगी। एक्सप्रेस बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे अनवरत रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। एक्सप्रेस बिजली की लाइनों पर कोई कष्ट नहीं लगाया जाएगा।

epmty
epmty
Top