SSP ऑफिस में शराब पार्टी -हेड कांस्टेबल निलंबित

SSP ऑफिस में शराब पार्टी -हेड कांस्टेबल निलंबित

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में एसएसपी आफिस में शराब पार्टी करने का फोटो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सिंह ने सोमवार को बताया कि शराब पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की विभागीय जांच इटावा के एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह को सौंप दी गई है।

वायरल फोटो के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोटो को समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए मंजीत यादव ने रविवार को ट्वीट किया था । मंजीत यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था " यह है योगी जी की पुलिस ...मुख्य आरक्षी संजय कनौजिया इटावा में एसएसपी आफिस में हेड पेशी की पोस्ट पर है। जो आरक्षियों से तबादले के नाम पर अवैध वसूली करता है और आफिस में ही शराब पीता है इसके ऊपर क्या कार्रवाई होगी। "

मंजीत यादव के ट्वीट के बाद आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने इटावा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हुए थे । इसी कड़ी में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वायरल फोटो को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह फोटो सर्दी के मौसम का है लेकिन यह फोटो कब का है यह बात साफ नहीं हो पा रही है। फोटो में स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि चार प्लास्टिक के गिलासों में शराब भरी हुई दिखाई दे रही है ।

वायरल फोटो के बारे में एक बात साफ हो रही है कि जो लोग इस पार्टी में शामिल हुए रहे होंगे उन्हीं में से किसी एक ने यह फोटो वायरल की है।

वार्ता

epmty
epmty
Top