नहीं बचेगी जान- सपा प्रवक्ता को जाना पड़ेगा जेल- याचिका हुई खारिज

नहीं बचेगी जान- सपा प्रवक्ता को जाना पड़ेगा जेल- याचिका हुई खारिज

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बुरी तरह से कानून के झमेले में फंस गए हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद भूमिगत हुए सपा प्रवक्ता को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी है। गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे लेने पहुंचे सपा प्रवक्ता की याचिका खारिज होने से अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

शनिवार को प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें सपा प्रवक्ता द्वारा अपनी गिरफ्तारी को लेकर स्टे दिए जाने की मांग उठाई थी। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि वह एंटीसिपेटरी बेल दाखिल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने एक न्यूज़ चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर यह अभद्र टिप्पणी की थी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने आरोप लगाया है कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए डिबेट के दौरान लिया था। सपा प्रवक्ता ने अपनी इस अभद्र टिप्पणी से धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है।

epmty
epmty
Top