लाइजन अधिकारी एवं दलाल इतने हजारो की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लाइजन अधिकारी एवं दलाल इतने हजारो की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निर्माण कंपनी के लाइजन अधिकारी एवं उसके दलाल को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भीलवाड़ा द्वितीय इकाई को शिकायत की कि आरआरबी मॉर्डन रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा से संबंध लाइजन अधिकारी शंभू दयाल बावरिया पुर बाईपास पर निर्माणाधीन मकान को नहीं तोड़ने तथा एनएचएआई अधिकारियों द्वारा भी इसे नहीं तोड़ने की जिम्मेदारी लेने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे है। इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए शंभू दयाल एवं उसके दयाल हस्तीमल जैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

epmty
epmty
Top