महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए का हमला- एक की अंगुली कर गया चट

महिला समेत 3 किसानों पर तेंदुए का हमला- एक की अंगुली कर गया चट

बहराइच। खेत में रखवाली कर रही महिला पर जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने हमला बोल दिया। खुद को बचाने के लिए जैसे ही महिला किसान ने अपने हाथ को आगे किया तो तेंदुए ने उसकी उंगली चबा डाली। महिला ने किसी तरह संघर्ष करते हुए तेंदुए से अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद बाघ ने रखवाली कर रहे एक 45 वर्षीय किसान पर हमला बोल दिया। एक अन्य किसान पर भी जब तेंदुए द्वारा हमला बोला गया तो शोर-शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की भीड़ ने किसी तरह तेंदुए को वहां से खदेड़ा। अस्पताल ले जाये गए घायलों को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मंगलवार को निशान पाड़ा रेंज के अंतर्गत मटिही गांव की रहने वाली 53 वर्षीय महिला राजकुमारी पत्नी मंगली अपनी खेत की रखवाली कर रही थी। गेहूं की तैयार फसल की रखवाली कर रही महिला पर जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने हमला बोल दिया। खुद को बचाने के लिए जैसे ही महिला ने अपने हाथ को आगे किया तो तेंदुए ने उसकी उंगली अपने मुंह में लेकर चबा डाली। राजकुमारी ने किसी तरह संघर्ष करते हुए तेंदुए से अपनी जान बचाई। महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छुप गया।

कुछ देर बाद उसने खेत की रखवाली कर रहे एक अन्य 43 वर्षीय किसान विजय प्रताप पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला बोल दिया। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ द्वारा वहां से खदेडे जाने के बाद तेंदुए ने पड़ोस के गांव आजमगढ़ पुरवा कारी कोर्ट में पहुंचकर खेत की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय किसान दलविंदर सिंह पर हमला बोल दिया इस। दौरान किसान तेंदुए से संघर्ष करता रहा। फिर थोड़ी देर बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला। तेंदुए के हमले से घायल हुए तीनों किसानों को इलाज के लिए पीएसी ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top