फिर दिखाई दिया तेंदुआ- तलाश में शुरू हुई कांबिंग- लोगों में दहशत

फिर दिखाई दिया तेंदुआ- तलाश में शुरू हुई कांबिंग- लोगों में दहशत

मेरठ। महानगर में एक बार फिर से तेंदुए की आहट से लोगों की नींद उड़ गई है। फिर से तेंदुआ दिखाई देने की खबर मिलते ही सक्रिय हुए वन विभाग ने कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन तेंदुआ अभी तक वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका है।


मेरठ के कैंट इलाके में सोमवार की रात गांधीबाग के समीप एक व्यक्ति ने वन विभाग को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी। मगर अभी तक टीम के जाल में तेंदुआ नहीं फस सका है राहगीर गौरव सिंह द्वारा सोमवार की देर रात दी गई तेंदुए जैसा वन्य जीव देखे जाने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस कंट्रोल रूम तुरंत सक्रिय हो गया। सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अंतर्गत मौके पर पहुंची और कांबिंग एवं सर्च अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के इलाके के लोगों को गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। लोगों से कहा गया है कि सुनसान इलाकों में वह अकेले नहीं जाए। वन विभाग की टीम लगातार भागदौड करते हुए तेंदुएं की तलाश में लगी हुई है। मगर अभी तक टीम के जाल में तेंदुआ नहीं फस सका है।

epmty
epmty
Top