पंजाब में उलझी नेतृत्व की गुत्थी- इस नेता ने किया CM बनने से इंकार

पंजाब में उलझी नेतृत्व की गुत्थी- इस नेता ने किया CM बनने से इंकार

नई दिल्ली। घमासान को शांत करने के लिए कांग्रेस की ओर से कैप्टन का इस्तीफा लेने के बाद नेतृत्व के चयन को लेकर स्थिति उलझती जा रही है। गांधी परिवार की अत्यंत नजदीकी मानी जाने वाली अंबिका सोनी ने यह कहते हुए सीएम बनने से इंकार कर दिया है कि वह पंजाब की राजनीति में नहीं जाना चाहती हैं। उधर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि आज रविवार को कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं होगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कांग्रेस द्वारा कैप्टन अमरिन्दर से इस्तीफा लेने के बाद नए सीएम के चयन को लेकर चल रही गहमागहमी अब और गहराती जा रही है। गांधी परिवार की सबसे नजदीकी मानी जाने वाली अंबिका सोनी ने पंजाब जाने से इंकार करते हुए सीएम पद को ना कर दी है। कैप्टन के इस्तीफे के बाद इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पंजाब के नए मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी। हालांकि परगट सिंह ने कहा है कि यह सब कांग्रेस आलाकमान के ऊपर निर्भर है। क्योंकि यह आलाकमान का विशेषाधिकार है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक शनिवार को हुई थी और इसे जनादेश नाम दिया गया है। कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक की अब कोई जरूरत नहीं है। उधर बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पार्टी आलाकमान के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

सांसद अंबिका सोनी ने कहा है कि वह इस समय पंजाब की मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती हैं और केवल एक सिक्ख को ही पंजाब में मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उधर चंडीगढ़ में सुनील जाखड़ से हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद्य ने कहा है कि हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए सीएम का फैसला लिया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के पीछे एक पृष्ठभूमि और कुछ मुद्दे हैं।

epmty
epmty
Top