विधायक की बगावत- बीजेपी से दिया इस्तीफा- प्राथमिक सदस्यता...

विधायक की बगावत- बीजेपी से दिया इस्तीफा- प्राथमिक सदस्यता...

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई 67 उम्मीदवारों की सूची में टिकट कटने से आहत विधायक ने बगावत पर उतरते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

बृहस्पतिवार को हरियाणा की रतिया विधानसभा सीट के विधायक लक्ष्मण नापा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली को भेजें अपने इस्तीफे में विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक दायित्व के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं। तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा स्वीकार करने की अपील प्रदेशाध्यक्ष से की गई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की गई थी, जिसमें विधायक का टिकट काटकर रतिया विधानसभा सीट से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा गया है।

epmty
epmty
Top