बाइकों की टक्कर को लेकर दलित-मुस्लिम समाज में चले लाठी-डंडे

सहारनपुर। जनपद के थाना फतेजुपर में इलाके दो बाइकों की टक्कर को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
दरअसल यह मामला थाना फतेजपुर में पड़ने वाले गांव खुजनावर और माजरी का है। दोनों पक्षों के दो बच्चे बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान दलित पक्ष के बच्चे की टक्कर मुस्लिम पक्ष के बच्चे की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों नीचे गिर गये और कहासुनी होने लगी। यह कहासुनी हाथापाई पर आ गई और दोनों पक्ष के अन्य लोग भी लड़ाई में कूद गये एवं लाठी-डंडे चलाये। इसमें पांच दलित पक्ष के और दो मुस्लिम पक्ष के लोग घायल हो गये।
Next Story
epmty
epmty