पीएम की सुरक्षा में चूक- एक SP, दो DSP, 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड

पीएम की सुरक्षा में चूक- एक SP, दो DSP, 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सरकार की ओर से लापरवाही पर एक्शन जारी है। इस मामले में कुल 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिनमें एक पुलिस अधीक्षक, दो डीएसपी तथा चार इंस्पेक्टर शामिल है।

पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए फिरोजपुर जनपद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के अलावा डीएसपी रैंक के दो अफसरों के साथ चार इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है।

पिछले साल की 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आयोजित की गई एक रैली में भाग लेने के लिए पंजाब की यात्रा पर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से की गई नाकेबंदी की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला तकरीबन 20 मिनट तक फ्लाईओवर के ऊपर फंसा रहा था।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर फिरोजपुर के तत्कालीन पुलिस प्रमुख और अब बठिंडा के पुलिस अधीक्षक गुरविंदर सिंह को बीते दिन ही निलंबित कर दिया गया था। आज राज्य गृह विभाग के आदेश पर डीएसपी रैंक के अधिकारी पार्सल सिंह और जगदीश कुमार के अलावा इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और बलविंदर सिंह तथा सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह एवं सहायक सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top