भूस्खलन से 1 प्रवासी मजदूर की मौत 2 लापता -3 घायल

भूस्खलन से 1 प्रवासी मजदूर की मौत 2 लापता -3 घायल

नई दिल्ली । भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से राजमार्ग अवरुद्ध हो गये हैं और एक प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, दो लापता हो गए तथा तीन घायल हो गए हैं।

सिक्किम, पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले और दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दार्जिलिंग में कलिमपोंग जिले के रंगपो के पास सेवोके-रंगपो रेलवे परियोजना में रात की पाली में काम करने वाले ठेका मजदूर की उस समय मौत हो गई, जब रात में भूस्खलन के कारण निर्माण शिविर पर पत्थर गिर गए। शिविर में मौजूद दो अन्य मजदूर अभी भी लापता हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा तीन अन्य मजदूर घायल हो गए जिन्हें सिंगताम के एक अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अवरुद्ध हो गया है, जिससे सिक्किम, कलिम्पोंग जिले और पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों का मुख्य स्थानों से संपर्क टूट गया है।

सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि राजमार्ग पर आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रक फंसे हुए हैं। राजमार्ग के दोनों ओर वाहन खड़े हुए हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top