जानिये- सिद्धू ने क्यों फहराया काला झंडा?

जानिये- सिद्धू ने क्यों फहराया काला झंडा?

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि बिलों के विरोध में अन्नदाता आंदोलन कर रहा है। आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता एवं मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने आज अपने पटियाला स्थित आवास की छत पर काला झंडा लगाया। वहीं दूसरी ओर सिद्धू के पटियाला स्थित आवास पर उनकी पुत्री राबिया ने ब्लैक झंडा लगाया। यहीं पर उन्होंने आंदोलन को समर्थन देने की बात दोहराई और पत्नी के साथ जो बोले सो निहाल सत अकाल का नारा लगाया।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि बिलों का लगभग 6 माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं। अन्नदाताओं ने एक बार फिर आंदोलन तेज करने की कवायद प्रारंभ कर दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच किसान संगठनों ने कल 26 मई को दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी है। अन्नदाता आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने पर 26़ मई को काला दिवस के रूप में मनायेंगें। हरियाणा के करनाल से रविवार को हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के निकट सिंधु बाॅर्डर के लिये रवाना हुआ है।

epmty
epmty
Top