जानिए कब होगी PET परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अगस्त को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) आयोजित किये जाने की मंजूरी दे दी है।
इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीईटी के सम्बन्ध में सभी जिलों में साफ सुथरे रिकाॅर्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि दागी व खराब छवि वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) कतई न आयोजित किया जाये।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty