घर के बाहर खेल रहे बालक का अपहरण- सजग पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा खेल

घर के बाहर खेल रहे बालक का अपहरण- सजग पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा खेल

शामली। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश घर के बाहर खेल रहे बालक का अपहरण कर फरार हो गये। काफी समय तक घर नहीं पहुंचने पर चिंतित हुए परिजनों ने बालक की तलाश शुरू की। रात में अपहृत बालक के पिता के फोन पर आई फिरौती की कॉल के बाद पीडित पुलिस के पास पहुंचे। बालक के अपहरण और फिरौती की जानकारी मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लेते हुए बालक को बड़ौत क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। अपहरण का मास्टरमाइंड बालक का दूर के रिश्ते का चाचा लगता है।

शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरजीत कॉलोनी निवासी पीतल के स्क्रैप कारोबारी का 10 वर्षीय बालक नोमान पुत्र अनीस मंगलवार की देर शाम अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बालक का अपहरण कर लिया। काफी समय बाद तक भी जब बालक घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात अपहृत बालक के पिता अनीस के फोन पर पैसों का इंतजाम करने की कॉल आई। फिरौती की बात सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को बालक का अपहरण और फिरौती मांगने की जानकारी दी। शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम सक्रिय होते हुए सर्विलांस की मदद से बदमाशों का पता लगाते लगाते जनपद बागपत के बड़ौत क्षेत्र में पहुंच गई और बालक को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से आज सवेरे पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक एवं नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। अपहरण का मास्टरमाइंड बालक का दूर के रिश्ते का चाचा बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव बच्चे के घर पहुंचे और उन्होंने बच्चे के साथ उसके परिजनों से भी बात की

epmty
epmty
Top