खतौली विधायक ने दिवंगत के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

खतौली। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मदन भैया ने सलमानी समाज के वरिष्ठ व्यक्ति के निधन पर पीड़ित परिवार को घर पहुंच कर सांत्वना दी और कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके साथ उनकी पार्टी भी पीड़ित परिवार के हर समय साथ है।
शनिवार को खतौली विधानसभा सीट के राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मदन गोपाल उर्फ मदन भैया शहर के जीटी रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बसे मोहल्ला इस्लामनगर में सलमानी अमन कमेटी के सदस्य आमिर सलमानी के आवास पर पहुंचे।
आमिर सलमानी के पिता नईम सलमानी का पिछले दिनों निधन व्यक्त निधन हो गया था। विधायक मदन भैया ने नईम सलमानी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके साथ पूरी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है।
काफी देर तक पीड़ित परिवार के घर रहे विधायक मदन भैया ने परिवार के सदस्यों से मिलकर नईम के निधन पर गहरा दुख जताया। इस मौके पर सलमानी समाज से जुड़े ताहिर सलमानी, आमिर सलमानी, शाहिद सलमानी, आसिफ सलमानी, शकील सलमानी, अकील सलमानी और गुलशेर सलमानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।