कोरोना के बीच आए केंटकी तूफान ने मचाई तबाही-50 की मौत

नई दिल्ली। अमेरिका के केंटकी के मेफिल्ड समेत कई इलाकों में आए तूफान ने भारी तबाही मचाकर रख दी है। तूफान की चपेट में आने से 50 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। गवर्नर की ओर से आपातकाल की घोषणा करते हुए राहत के लिए कई रेस्क्यू टीमों को इलाके में लगाया गया है। जिसके चलते तूफान की चपेट में आए लोगों को राहत पहुंचाने और बचाव का काम जारी है।
शनिवार को अमेरिका में केंटकी के मेेफिल्ड समेत कई इलाकों में आए तूफान में भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं एवं बारिश के साथ आए तूफान की चपेट में आकर तकरीबन 50 लोगों के मारे जाने की खबरें मिल रही है। तूफान से मची तबाही के चलते केंटकी के गवर्नर एनडी बेसियर की ओर से आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि मेफिल्ड इलाके में मोमबत्ती बनाने के कारखाने को तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है, जिस समय तूफान तेजी के साथ आकर फैक्ट्री से टकराया, उस समय फैक्ट्री के भीतर 1 सैकड़ा से भी ज्यादा लोग काम कर रहे थे। तूफान की चपेट में आकर तबाह हुई फैक्ट्री के मलबे के नीचे अनेक लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा आर्कन्सास में एक नर्सिंग होम एवं दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम भी तूफान की चपेट में आया है। तूफान की वजह से नर्सिंग होम में दो लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है। अस्पताल के भीतर तकरीबन 90 मरीज भर्ती है। उधर अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
