केजरीवाल की घेराबंदी जारी- इस मर्तबा ईडी के CM को एक साथ 2 समन

केजरीवाल की घेराबंदी जारी- इस मर्तबा ईडी के CM को एक साथ 2 समन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज एक बार फिर से दो-दो समन जारी करते हुए 18 मार्च एवं 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रविवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ डबल समन जारी किए गए हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जहां सीएम को नौवीं बार समन भेज कर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

वही दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर भी ईडी द्वारा केजरीवाल को समन भेजा गया है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को मनी लांड्रिंग के मामले में 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सीबीआई ने जुलाई 2022 में बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई की इस एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी द्वारा दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमिताओं के दो अलग-अलग मामलों की जांच शुरू की गई थी।

epmty
epmty
Top