भारत विकास परिषद के सम्राट शाखा द्वारा किया गया कवि सम्मेलन आयोजित

मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा होली के पावन अवसर पर होली के रंग कवियों के संग कार्यक्रम मधुर मिलन बैंकट हाल कूकडा रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश एवं ई० एस.एन. बंसल, मेजर एस.पी.गौड़, ( प्रा० मार्गदर्शक) नवीन सिंघल (प्रा० उपाध्यक्ष), आर. के. सिंह, (प्रा० महासचिव), आनन्द गौतम, राम कुमार तायल, शशिकांत मित्तल, के अतिरिक्त सभी शाखाओं के प्रान्तीय दायित्वधारियों के अलावा सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य उपस्थित रहे।
होली कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् से हुआ सभी अतिथियों का स्वागत शाखा की और से पटका व माला पहनाकर किया गया स्वागत। शाखा अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल द्वारा सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री तुषा शर्मा द्वारा बहुत ही शानदार सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। इसके बाद शुरू हुए कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि वागिश दिनकर, अर्जुन सिसोदिया ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया व रात्रि 1.30 बजे तक उठने नहीं दिया। आयोजित किये गए होली उतसव में कवयित्री तुषा शर्मा द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई, जिसमे कवयित्री ने खूब वाहवाही लूटी कवयित्री द्वारा प्रस्तुत की गई। कविता का सारांश इस प्रकार है कि- मैं तबाह हूँ तेरे वास्ते, तेरे दिल में कोई असर नहीं, अगर तू दे हौसला मुझे इस जहाँ का डर नहीं।।
वही कवि अर्जुन सिसोदिया ने भी समारोह में एक कविता प्रस्तुत की कवि ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि- आजमाती है जिन्दगी उसी को जो मुश्किल रास्तों पर चलना जानता हो, जिंदगी में जीत उसी की होती है जो हारकर भी मुस्कराना जानता हो।। तथा बागिश दिनकर द्वारा प्रस्तुती दी जिसमे उन्होंने जो कविता कही वह सबके दिल को छू गई बागीश ने कहा- पिचकारी छूटे तन मन भीगे गुरुद्वारे का, मस्जिद चमके गिरिजा चमके ऐसा रंग हो गुब्बारे का।
ऐसे ही आयोजित किये गए होली उत्सव में सभी की एक से एक सुंदर कविताओं ने श्रोताओं का मन को मोह लिया और अपनी प्रतिक्रिया में सभी कह उठे ऐसा सुंदर आयोजन मुजफ्फरनगर में बहुत वर्षों बाद देखने व सुनने को मिला है। सभी ने सम्राट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की कार्यक्रम का सफल संचालन- परमकीर्तिशरण अग्रवाल व कुलदीप भारद्वाज ने किया कार्यक्रम के संयोजक - सुनील गर्ग, डाॅ नितिन जैन, संजीव अग्रवाल, ई० पी. के. गुप्ता, मोनिका शर्मा रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि संजय मित्तल, मोहन तायल, सुरेन्द्र अग्रवाल, अचिन कंसल, लक्ष्मी कांत मित्तल, कमल गोयल, डाॅ एम. एल. गर्ग, डाॅ पी. के. काम्बोज, डाॅ प्रवेश जी, शाखा सचिव कीमती लाल जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल व महिला संयोजिका सुमन अग्रवाल के अलावा अन्य अनेक भारत विकास परिषद के दायित्वधारियों के साथ साथ शाखा के अडतालीस सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में शाखा सदस्यों ने फूलों की होली खेली व एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।