पढ़ाई में झंडे गाड़ चुकी कश्मीर की जहरा अब राम भजन गाकर आई चर्चा में

पढ़ाई में झंडे गाड़ चुकी कश्मीर की जहरा अब राम भजन गाकर आई चर्चा में

श्रीनगर। इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई में अपनी सफलता के झंडे गाडकर सुर्खियां बटोरने वाली बतुल जहरा अब राम भजन गाकर चर्चाओं में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बतुल जहरा ने अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में अपना भजन गाया है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा राम भजन गाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जम्मू कश्मीर के उरी में रहने वाली बतुल जहरा का होना बताया जा रहा है। राम भजन गाकर सुर्खियां बटोर रही बतुल जहरा इस बार इंटरमीडिएट में अच्छे मार्क्स लाने की वजह से चर्चा में आई थी।

उरी सीमा के पास रहने वाली बतुल जहरा पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखती है, अब उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में राम भजन गाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए वायरल हो रहे वीडियो में बतुल जहरा कहती है कि हमारे प्रधानमंत्री ने 11 दोनों का व्रत रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया है। आज पूरा मुल्क राम के गीत गुनगुना रहा है। इसमें हमारा जम्मू कश्मीर भी पीछे नहीं है।

वीडियो में बतुल जहरा पहाडी बोली में भजन गाते हुए कहती है कि सीता जी के साथ श्री राम पधारेंगे। वह दिन आ गया है। सभी लोग उनके स्वागत में ढोल बजाइए। श्री राम के साथ उनके भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं।

epmty
epmty
Top