कंगना फिर सुर्खियों में-रनौत की गांधी जयंती को लेकर की गई पोस्ट पर बवाल

कंगना फिर सुर्खियों में-रनौत की गांधी जयंती को लेकर की गई पोस्ट पर बवाल

शिमला। आमतौर पर सुर्खियों में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट से सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक पोस्ट की गई है।

कंगना की ओर से सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर डाली गई पोस्ट में लिखा है कि देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य है भारत मां के यह लाल। इस कैप्शन के नीचे कंगना रनौत की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर लगाई गई है। कंगना के इस बयान के बाद अब राजनीतिक हलकों में जोरदार बवाल मच गया है।

इस बीच कंगना रनौत ने एक अन्य वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि स्वच्छता भी इतनी ही जरूरी है जितनी आजादी। महात्मा गांधी के इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कंगना ने कहा है कि इस अभियान की थीम है स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता।

epmty
epmty
Top