42 दिन से फरार कमल छाप BJP नेता ने बोला झूठ- इस बीच मां का निधन

42 दिन से फरार कमल छाप BJP नेता ने बोला झूठ- इस बीच मां का निधन

कानपुर। 42 दिन से फरार चल रहे कमल छाप भाजपा नेता की मां का निधन होने की वजह से पुलिस द्वारा उसके खिलाफ की जाने वाली 82 की कार्यवाही की मुनादी रोक दी गई है। भाजपा नेता ने कोर्ट को दिए शपथ पत्र में अग्रिम जमानत की बात को लेकर पूरी तरह से झूठ बोला था कि वह अस्पताल में अपना इलाज कर रहा है। पुलिस द्वारा की गई जांच में शपथ पत्र में कही गई भाजपा नेता की बात पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा निकली है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता आशु दिवाकर जो पिछले 42 दिनों से फरार चल रहा है, की माताश्री का आज निधन हो गया है। पुलिस को धारा 82 के अंतर्गत फरार होने की मुनादी भाजपा नेता के चकेरी स्थित आवास पर करनी थी। लेकिन भाजपा नेता की मां के देहांत की सूचना के बाद पुलिस द्वारा आज मुनादी नहीं करने का फैसला लिया गया है।

उधर मां के निधन की सूचना पर फरार चल रहे कमल छाप भाजपा नेता के आने की उम्मीद को लेकर पुलिस ने उसके श्याम नगर स्थित मकान के इर्द-गिर्द अपना जाल फैला दिया है। फरार चल रहे भाजपा नेता के घर और आसपास के इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिस की तकरीबन 20 टीमें तैनात की गई है।


मां के निधन के बाद अब फरार चल रहे भाजपा नेता के पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आते ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करते हुए सिद्धनाथ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उधर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बाल आयोग के सदस्य आशु दिवाकर की ओर से अग्रिम जमानत को लेकर अदालत में जो शपथ पत्र दाखिल दिया गया था, वह पुलिस द्वारा की गई जांच में पूरी तरह झूठ का पुलिंदा निकला है। क्योंकि फरार चल रहे भाजपा नेता ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि वह बीमार चल रहा है और अस्पताल में इलाज कर रहा है।

पुलिस द्वारा की गई दो अस्पतालों की जांच में कहीं भी भाजपा नेता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी नहीं मिली है। जिसके चलते भाजपा नेता एवं बाल आयोग के सदस्य आशु दिवाकर की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ सकती है।

epmty
epmty
Top