पंचायत कार्यों में गबन का माहिर जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार- करोड़ों..

पंचायत कार्यों में गबन का माहिर जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार- करोड़ों..

फर्रुखाबाद। जिले की ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में घालमेल करते हुए धन का गबन करने के मामले में माहिर हो चुके अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है। लघु सिंचाई विभाग फतेहगढ़ में अवर अभियंता के पद पर तैनात गबन करने वाले जूनियर इंजीनियर की शिकायत ग्राम प्रधानों द्वारा आला अफसर से की गई थी।

सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग फतेहगढ़ में सहायक अभियंता कार्यालय में अवर अभियंता के पद पर तैनात जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार राजपूत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2023 की 5 जनवरी को कई ग्राम प्रधानों द्वारा अधिकारियों से की गई शिकायत में बताया गया था कि ग्राम पंचायत बेहटा बल्लू, कासिमपुर तराई, समेचीपुर चितार और गुटेटी दक्षिण में विकास के काम के लिए आए 1627 343 रूपों का गबन ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी द्वारा किया गया है।

ग्राम प्रधानों की इस शिकायत के बाद अधिकारियों के निर्देश पर ब्लाक शमशाबाद के एडीओ पंचायत आफाक हुसैन ने इस मामले को लेकर थाना शमशाबाद में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी के खिलाफ विकास कार्य के लिए आए 1627 343 रूपयों के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के इस मामले में अवर अभियंता अशोक कुमार राजपूत को दोषी पाया गया। इस पर आज अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top