सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग

सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच के जज ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होनी थी। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजीव करोल तथा जस्टिस संजय कुमार की पीठ सिसोदिया की इस पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने वाली थी।

जैसे ही मामला सुनवाई के सामने पीठ के सम्मुख रखा गया वैसे ही बेंच में शामिल जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि हमारे भाई जस्टिस संजय कुमार को कुछ दिक्कतें हैं, इसलिए वह निजी कारणों की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते हैं। अब 15 जुलाई को दूसरी बेंच द्वारा सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top