बिग बैश लीग से हटे जॉनी बेयरस्टो

बिग बैश लीग से हटे जॉनी बेयरस्टो

केप टाउन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 सीरीज बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है और वह श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में शामिल हो सकते हैं।

बिग बैश के 10वें संस्करण का आयोजन 10 दिसंबर से होना है और बेयरस्टो मेलबोर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं। वह फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के साथ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।

जॉनी बेयरस्टो को क्रिसमस के बाद मेलबोर्न टीम से जुड़ना था लेकिन ऐसा समझा जाता है कि उन्हें अगले साल जनवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

बेयरस्टो मेलबोर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी ने कहा, "बेयरस्टो के इस सत्र में हमारे साथ नहीं होने से हम दुखी हैं लेकिन हम उन्हें इंग्लैंड के आने वाले दौरे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" गौरतलब है कि इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरे के लिए अबतक टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है।

epmty
epmty
Top