जिओ नेटवर्क की लगी लंका- इंटरनेट नहीं कर रहा काम- कॉलिंग भी...

जिओ नेटवर्क की लगी लंका- इंटरनेट नहीं कर रहा काम- कॉलिंग भी...

मुजफ्फरनगर। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होने का दावा करने वाली जिओ रिलायंस के नेटवर्क की तकरीबन पूरी जिले में लंका लगी हुई है। इंटरनेट के काम नहीं करने की वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। नेटवर्क नहीं आने से सिम धारकों को बातचीत में भी खलल झेलना पड़ रहा है। जबकि कंपनी को बिना नेटवर्क दिये दिनों का फायदा हो रहा है।

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी निजी कंपनी जिओ रिलायंस का नेटवर्क तकरीबन पूरे जिले में औंधे मुंह जमीन पर आ गिरा है। पिछले तीन दिनों से जियो रिलायंस की सेवाएं इस तरह अवस्थित हो चली है कि इसके कर्ताधर्ताओं को उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी का ज्ञान नहीं रहा है। महंगे दाम चुकाकर इंटरनेट एवं कॉलिंग इस्तेमाल की चाहत रखने वाले जिओ सिम धारक लोगों के तीन दिन नेटवर्क इस्तेमाल किए बगैर ही चले गए हैं। इन तीन दिनों का कंपनी को बिना इंटरनेट और नेटवर्क खर्च किए फायदा हो गया है जबकि उपभोक्ताओं के तीन दिन व्यर्थ ही खराब चल गए हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि ऊंची बिल्डिंग के ऊपर जाकर भी जिओ रिलायंस का नेटवर्क काम नहीं कर रहा है। ऐसे में इंटरनेट एवं कॉलिंग सेवाओं की बात करना पूरी तरह से बेमानी है। इंटरनेट नहीं चलने की वजह से लोगों के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन शायद जिओ रिलायंस के अफसरों को उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि उनके पास पहले ही रिचार्ज के रूप में अच्छे खासे पैसे जा चुके हैं। अब बिना इंटरनेट एवं कॉलिंग का इस्तेमाल किए बगैर ही उपभोक्ताओं की 28 दिन की अवधि खत्म हो जाएगी। कंपनी की लचर सेवाओं से परेशान हो चुके उपभोक्ता अब अन्य कंपनी का रूख करने का इरादा बनाते हुए अपने नंबर पोर्ट कराने की तैयारियां कर रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top