जदयू ने लालू को कहा 'जंगलराज का सुल्तान'

जदयू ने लालू को कहा जंगलराज का सुल्तान

पटना। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आज प्रचार के लिए रवाना होने से पूर्व सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उन्हें (लालू यादव) 'जंगलराज का सुल्तान' बताते हुए लोगों से पशु चारे की रक्षा करने के लिए होशियार किया है।

जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उपचुनाव वाले दोनों क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए रवाना होने से पूर्व तीन अलग-अलग ट्वीट किये हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, "दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है, जमूरा और चेला के साथ 15 साल जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं, भारी संख्या में मौज के लिए पधारें और अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें।"

इसी तरह दूसरे ट्वीट में कहा, "भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना, आनन-फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना, करतब कर ताली बजाना, चुनाव बाद गायब हो जाना, गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको, तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान, हारेंगे दोनों स्थान।"

तीसरे और अंतिम ट्वीट में कहा, "जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पॉलिटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाएंगे श्रीमान। बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुंचाया, दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया, अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहे हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाएंगे श्रीमान।"


वार्ता

epmty
epmty
Top