जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर लगाया बैन- 5 साल के लिए किया प्रतिबंधित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत यासीन मलिक गुट के जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर बैन लगाते हुए अगले 5 साल तक के लिए संगठन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जेकेएलएफ यासीन मलिक गुट जम्मू कश्मीर में आतंक एवं अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लगा हुआ है।
शनिवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल के लिए बैन लगाते हुए जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यासीन मलिक अच्छा को प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा और उसे इसके नतीजा भगतने ही होंगे।
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यासीन मलिक गुट के अलावा अलगाववाद को बढ़ावा देने में लगे जम्मू कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग को भी प्रतिबंधित कर दिया है।।
इन दोनों के अलावा जेकेपीएल मुख्तियार अहमद वाजा, जेकेपीएल बशीर अहमद तोता, जेकेपीएल गुलाम मोहम्मद खान एवं जेकेपीएल अजीज शेख गुटों को भी गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है।