सरकारी बार में टकराए जाम- मुंह से निकले झाग और चली गई दोनों की जान

सरकारी बार में टकराए जाम- मुंह से निकले झाग और चली गई दोनों की जान

नई दिल्ली। सरकारी बार में शराब पीने के लिए पहुंचे दो लोगों ने इत्मीनान के साथ पेग बनाएं और जाम से जाम टकराने के बाद दोनों ने गिलास में भरी दारू अपने हलक के नीचे उतार ली। थोड़ी ही देर में जब दोनों के मुंह से झाग निकले तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।

तमिलनाडु के तंजावुर जनपद के कीला अलंगम में 36 वर्षीय विवेक और 68 वर्षीय कुप्पूस्वामी बाजार में स्थित सरकारी दुकान पर दारु पीने के लिए गए थे। मार्केट में मछली बेचने वाला 68 वर्षीय कुप्पूस्वामी जब रविवार की देर शाम तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित दारु की दुकान से 36 वर्षीय विवेक के साथ शराब पीकर वापस लौटा तो थोड़ी ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई।


मुंह से झाग निकलने की वजह से दोनों बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। दोनों को तंजावुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। तंजावुर के कलेक्टर दिनेश पोनराज ने बताया है कि शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहां पर इस बात का परीक्षण किया जाएगा कि शराब में कोई जहरीली वस्तु थी अथवा नहीं।

Next Story
epmty
epmty
Top