जालंधर दिल्ली हाईवे जाम- सड़क पर धरना देकर बैठे किसान- अब ट्रेन..

जालंधर दिल्ली हाईवे जाम- सड़क पर धरना देकर बैठे किसान- अब ट्रेन..

जालंधर। धरना देकर बैठे किसानों की वजह से जालंधर& पानीपत- दिल्ली नेशनल हाईवे आज लगातार दूसरे दिन भी बंद है। जालंधर में धरना देकर बैठे किसानों की वजह से अमृतसर और लुधियाना का सीधा संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। धरना देकर बैठे किसानों ने आज रेल गाड़ियां रोकने का भी ऐलान किया है।

बुधवार को पंजाब में लगातार दूसरे दिन जालंधर- पानीपत- दिल्ली नेशनल हाईवे के बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों झेलनी पड़ रही है। जालंधर में धरना देकर हाईवे पर बैठे किसानों ने बीती रात हाईवे पर ही गुजारी है।

जानकारी मिल रही है कि धरना देकर बैठे किसानों की आज बुधवार की शाम सरकार के साथ बैठक होने जा रही है, अगर सरकार से बैठक नहीं हुई और मांगों की बाबत कोई सहमति नहीं बनी तो किसानों की ओर से जालंधर से लुधियाना जाने वाले रास्ते में धन्नो वाली के पास रेल गाड़ियां रोकने का ऐलान किया गया है‌

हाईवे बंद रहने की वजह से अमृतसर और लुधियाना का आपस में संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस ने जालंधर से लुधियाना जाने के लिए रामामंडी से रूट को डाइवर्ट कर दिया है। जालंधर के रामा मंडी में स्थित तलहन गांव से होते हुए यातायात को गुजारा जा रहा है।

epmty
epmty
Top