जेल में बंदियों को दी गई खाना बनाने की ट्रैनिंग- अब मिलेगा अच्छा खाना

जेल में बंदियों को दी गई खाना बनाने की ट्रैनिंग- अब मिलेगा अच्छा खाना

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों के भोजन की गुणवत्ता में वृद्धि किये जाने हेतु सोलेटियर इन, मुजफ्फरनगर के सौजन्य से ट्रेनर (सेफ) अजीत सिंह एवं राहुल के द्वारा बंदियों को भोजन बनाने एवं भोजन की गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, जिससे बंदियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन प्राप्त हो सके।


ट्रेनर (सेफ) द्वारा बंदियों को भोजनालय में जाकर तथा बंदियों की एक टीम गठित कर उन्हें भोजन की गुणवत्ता में अधिक सुधार कैसे लाया जा सकता है, के बारे में बताया गया। साथ ही ट्रेनर (सेफ) द्वारा कारागार अधिकारियों एवं बंदियों के बीच भोजन बनाकर दिखाया गया। भोजन की गुणवत्ता को कारागार अधिकारियों एवं बंदियों द्वारा चेक किया गया, जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया ठीक पायी गयी। यह कार्यक्रम कारागार में 07 दिन चलाया जायेगा।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह, जेल चिकित्साधिकारी, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।

epmty
epmty
Top