छापे में मीट कारोबारी से मिले कैश को गिनने में 2 दिन से लगी है 22 मशीन

छापे में मीट कारोबारी से मिले कैश को गिनने में 2 दिन से लगी है 22 मशीन

अलीगढ़। आयकर विभाग की ओर से पिछले 50 घंटे से मीट कारोबारी के ठिकानों से मिल रही नगदी को गिनने का काम 2 दिन से चल रहा है। जिसके लिए 22 मशीन लगाई गई है।

अलीगढ़ के मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से 50 घंटे पहले शुरू की गई छापामार कार्यवाही का काम अभी तक लगातार चल रहा है। आयकर विभाग की टीम को मीट कारोबारी के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण हाथ लगने की बात बाहर निकल कर आ रही है।

बताया जा रहा है कि मीट कारोबारी के ठिकानों से मिली नगदी को गिनने में जब अफसरों के पसीने छूट गए तो 22 मशीनों को इस नकदी को गिनने में लगाया गया है। 2 दिन से यह मशीन मीट कारोबारी के ठिकानों से मिली नकदी को गिनने में लगी हुई है।

जानकारी मिल रही है कि मीट कारोबारी द्वारा दुबई में खरीदी गई बेशकीमती संपत्तियों को लेकर यह छापामार कार्यवाही अंजाम दी जा रही है। बताया जा रहा है कि हाजी जहीर ने दुबई में नकदी लेकर नहीं बल्कि मीट ट्रांसपोर्ट करते हुए उसके बदले यह संपत्ति खरीदी है।

epmty
epmty
Top