बीबीसी के दफ्तर पर आईटी का छापा- भारीभरकम टीम खंगाल रही रिकॉर्ड

बीबीसी के दफ्तर पर आईटी का छापा- भारीभरकम टीम खंगाल रही रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंडिया द मोदी क्वेश्चन डॉक्यूमेंट्री बनाकर सुर्ख़ियों में आये बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। आधा सैकड़ा से भी अधिक लोगों की टीम दफ्तर पहुंचकर बीबीसी के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।

मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम पहुंचने की खबर मिल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के 60 से 70 अधिकारियों की टीम ने बीबीसी के दफ्तर की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है।


जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापामार कार्रवाई की वजह से दफ्तर में काम करने वाले समूचे स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को भी बीबीसी के परिसर में आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग की टीम बीबीसी के दफ्तर में रखें रिकॉर्ड्स को अपने कब्जे में लेकर अब उन्हें खंगालने में जुट गई है।

epmty
epmty
Top