महायज्ञ का आमंत्रण- अतीक के चित्र पर थूकना और जूते मारना आवश्यक

महायज्ञ का आमंत्रण- अतीक के चित्र पर थूकना और जूते मारना आवश्यक

सीतापुर। बजरंग मुनि की ओर से प्रयागराज में घर के भीतर अंजाम दिए गए हत्याकांड में उमेश पाल और उनके साथ वीरगति को प्राप्त होने वाले यूपी पुलिस के दो जांबाज की आत्मा शांति के लिए आयोजित किए जा रहे महायज्ञ में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण दिया गया है। महायज्ञ में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को यज्ञशाला से कुछ दूर रखें माफिया अतीक अहमद के चित्र पर थूकने के बाद जूते मारना अनिवार्य किया गया है।

खैराबाद के भुइया लाली आश्रम के बजरंग मुनि अब एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने 16 मार्च को दोपहर 11.00 बजे से लेकर 2000 बजे तक महायज्ञ का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के लिए छापे गए पोस्टर में कहा गया है कि प्रयागराज में परम बलिदानी वकील उमेश पाल के साथ वीरगति को प्राप्त होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज योद्धा संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की आत्मा शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी वकील पुलिसकर्मी और हिंदू समाज के सभी सम्मानित सदस्यों को भुईया लाली आश्रम पर आने का न्योता दिया गया है।

इस पोस्टर में नोट लगाकर लिखा गया है कि पवित्र यज्ञशाला से कुछ दूरी पर रखे पापी अतीक अहमद के चित्र पर थूकने के बाद उसके ऊपर जूते मारना यज्ञ में आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य होगा।

epmty
epmty
Top